नर्मदापुरम / आज दिनांक 15/4/25 दिन मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्र क्र. 25 /1 विक्रम नगर रसूलिया में राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा अंतर्गत मंगल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 6 माह पूर्ण करने वाले बच्चों का अन्नप्राशन कर बच्चों के माता-पिता को उनकी देखभाल एवं स्वच्छता के विषय में समझाइश दी गई तथा बच्चों का शारीरिक माप लेकर पोषण ट्रैकर ऐप में प्रविष्टि की गई। इस कार्यक्रम में क्षेत्र की अन्य महिलाएं, गर्भवती धात्री माताएं एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अर्चना गोरले, सहायिका कविता गौर उपस्थित रही।