नर्मदापुरम / आज दिनांक नर्मदापुरम शहरी सेक्टर 01 के वार्ड क्रमांक 4.1 में पोषण पखवाड़े आयोजन एवं मंगल दिवस अन्नप्राशन कार्यक्रम किया गया। जीवन के प्रथम 1000 दिवस केंद्रित गतिविधियां कराई गई गर्भवती महिलाओं को बुलाया गया धात्री महिलाओं को बुलवाकर समझाइए दी गई एवं केंद्र पर अलीशा सलमान की गोद भराई का कार्यक्रम किया गया। तत्पश्चात मंगल दिवस कार्यक्रम के उपलक्ष में अन्य प्रसन्न का कार्यक्रम किया गया। जिसमें बालिका डेनसी माता रक्षा पिता धर्मेंद्र बस्तावर का अन्नप्राशन कार्यक्रम किया गया । वृद्धि निगरानी दिवस के अंतर्गत बच्चों का वजन एवं ऊंचाई ली गई एवं हितग्राहियों को अच्छे पोषण की समझाइए दी गई,। कार्यक्रम में सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती श्वेता पटवा एवं कार्यकर्ता श्रीमती अर्चना चौकसे, श्रीमती सरिता राठौर वार्ड की महिलाएं एवं केंद्र के बच्चे उपस्थित रहे।