इटारसी : रानी अवन्ती हायर सेकंडरी स्कूल के कक्षा 12वीं के विद्यार्थी रनवीर सिंह ने विज्ञान संकाय में 81% एवं ध्रुव चौरे ने 80% एवं कला संकाय की छात्रा अभिषि द्विवेदी ने 79.2% शिवांशी उइके ने 69.8% वाणिज्य संकाय से श्वेता मिर्धा ने 71.2% अंकों से प्रथम श्रेणी मैं उत्तीर्ण की। वही कक्षा दसवीं से अमित बघेल ने 71% एवं श्रेया सराठे ने 62% अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। शाला परिवार के प्राचार्य डॉ प्रताप सिंह वर्मा एवं कॉर्डिनेटर देवेंद्र कुमार चौरे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाईयां शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722