सिवनी मालवा / बाबा श्याम कीर्तन का भव्य आयोजन कल 24 अप्रैल दिन गुरुवार को नगर के नर्मदा मंदिर चौक पर रखा गया है। जिसमें कोलकाता के सुप्रसिद्ध भजन गायक कुमार गौरव पारीक एवं सिवनी मालवा के सुप्रसिद्ध भजन गायक बलराम रघुवंशी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। भजन शाम 7:00 बजे से हरि इच्छा तक चलेंगे। बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया जाएगा। अद्भुत श्रंगार पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा एवं छप्पन भोग लगाए जाएंगे। करने वाला श्याम कराने वाला श्याम के नारों पर चलने वाले श्याम प्रेमियों ने सभी से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर श्याम बाबा के कीर्तन का लाभ ले एवं श्याम बाबा का आशीर्वाद ले।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722