नर्मदापुरम / 13 एम पी बटालियन एनसीसी नर्मदापुरम का आज दिनांक 25 अप्रैल 2025 को ब्रिगेडियर अजीत सिंह ग्रुप कमांडर भोपाल के द्वारा वार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम एनसीसी के कैडेट्स के द्वारा ब्रिगेडियर अजीत सिंह, ग्रुप कमांडर, भोपाल ग्रुप को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तद्उपरांत बटालियन के कार्यवाहक कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल ए. एस. छतवाल ने ग्रुप कमांडर का स्वागत कर बटालियन के जेसीओ, एनसीओ, एनसीसी अधिकारियों, एवं कार्यालीन कर्मचारियों से ग्रुप कमांडर का परिचय प्राप्त कराया। इसके बाद कार्यवाहक कमान अधिकारी ले. कर्नल ए. एस. छतवाल के द्वारा ग्रुप कमांडर को बटालियन की वार्षिक गतिविधियों एवं बटालियन में स्थापित फायरिंग सिम्युलेटर रूम का निरीक्षण कराया एवं फायरिंग सिम्युलेटर की संपूर्ण कार्यप्रणाली एवं गतिविधियों का ब्रीफ ग्रुप कमांडर को दिया, निरीक्षण के दौरान ब्रिगेडियर अजीत सिंह के द्वारा बटालियन के फायरिंग सिम्युलेटर के रखरखाव एवं इसके उपयोग की सराहना की अपने निर्देश दिया कि ज्यादा से ज्यादा एनसीसी कैडेट्स को इसका लाभ मिले ताकि बटालियन के कैडेट राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722