हरदा/ भारत के सरकार के विज्ञान व तकनीकी शिक्षा मंत्रालय के द्वारा उस स्कूली शिक्षा अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के लिए आयोजित राष्ट्रीय स्तर की इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2022 में केंद्रीय विद्यालय हरदा के 3 विद्यार्थियों ने चयनित होकर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया है अवार्ड हेतु चयनित विद्यार्थियों में कक्षा सातवीं के प्रज्वल मालवीय संतोष मालवीय सकुल तिल्लौर पिता रामकृष्ण तिल्लौरे विपुल पंडागरे पिता सुखराम पंडागरे नवीन सृजनात्मक अनुसंधान हेतु चयनित किया गया है अवार्ड में चयनित प्रत्येक विद्यार्थी को प्रमाणपत्र के साथ 10000 हजार रुपए पुरुस्कार स्वरूप बैंक खाते में भेजे जाएंगे।विद्यालय के प्राचार्य नवनीत आमखरे के निर्देशन एवम विज्ञान शिक्षक आजाद सरकार के मार्गदर्शन में इन विधार्थियो ने अपने माडल तैयार किए ।राष्ट्रीय स्तर पर चयन होता है तो भारत के राष्ट्रपति के द्वारा उनका सम्मान होगा।विधार्थियो की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य नवनीत आमखरे,धीरज व्यास ,कैलाश प्रजापति ,प्रियंका छिब्बर ,सुखवीर राजपूत,राकेश शर्मा , कढ़ोड़े सर,मयूर शर्मा, दीपक शुक्ला,शेखर राठौर, समस्त विद्यालय परिवार , एवम पालको ने बधाई,हर्ष जतायाकेंद्रीय विद्यालय के तीन विधार्थियो ने इंस्पायर अवार्ड जीत कर हरदा का परचम फहराया।
![]()
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722