अवैध रेत से भरी टेक्टर ट्राली से परिवहन करते पकड़ा ,पुलिस चौकी करताना ने की कार्यवाही,टेक्टर ट्रॉली को चौकी में किया खड़ा।
हरदा/करताना खबर//पुलिस प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद भी क्षेत्र में अवैध रेत चोरों का आतंक थम नही रहा है। वही पुलिस प्रशासन द्वारा भी प्रतिदिन कार्यवाही लगातार जारी है ।इधर शनिवार को करताना पुलिस चौकी के प्रभारी रिपुदमन सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना प्रभारी टिमरनी सुशील पटेल के मार्गदर्शन मे को अवैध रेत परिवहन की सूचना पर सागौन वाली पुलिया ग्राम गोदडी के पास एक आयसर 485 ट्रेक्टर मय ट्राली रेत से भरी पाई गई है। जिसके चालक ललित पिता अचनसिंह राजपूत उम्र 24 साल निवासी ग्राम नयागांव से रेत की रायल्टी व परिवहन के सम्बन्ध मे वैध दस्तावेज पूछने पर नही होना बताया गया । चालक ललित के कब्जे से आयसर कंपनी का ट्रेक्टर मय रेत से भरी ट्राली को जप्त कर अपराध धारा 379 आई पी सी 4/21 खनिज अधिनियम का पाया जाने से अपराध पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । उक्त कार्यवाही मे चौकी प्रभारी करताना उनि रिपुदमन सिंह राजपूत, प्र. आर. 29 सईद खान, सैनिक 74 विशाल पटेल की मुख्य भूमिका रही।