हरदा/करतांना
करताना क्षेत्र के आसपास किसानों द्वारा खेतो में सिचाई के लिए लगाई गई डीपी तो लगा ली गई थी लेकिन उपभोक्ता द्वारा विजली बिल कई वर्षों उपभोक्ता का बिल जमा नहीं हुआ था। जिसको लेकर विद्युत विभाग करताना ने मंगलवार को बिल जमा नही करने वाले उपभोक्ता पर कार्यवाही की गई । जिसमें श्रीराम पिता रामगोपाल निवासी लछोरा 26365 रुपये ,मांगीलाल पिता बउठु लाल निवासी लछोरा 23264 रुपये, कमल सिंह पिता राधा किशन शमशाबाद 29352 रुपये, श्याम सिंह पिता गिरवर सिंह निवासी गुल्लास 32324 रुपये की राशि बकाया थी ।जिस पर विभाग ने कार्यवाही कर पानी मोटर के स्टार्टर व विजली बायर जप्त किए गए वही श्रीराम पिता रामगोपाल निवाशी से 20000 रुपये की जमा करवाई गई । 3 लोगो के स्टार्टर जपत किये गए। कार्यवाही के दौरान विभाग के करतांना सब स्टेशन के जे ई संदीप डूडी , लाइनमैन लखन उइके, मीटर रीडर प्रमोद गौर उपस्थित रहे।
