हरदा/टिमरनी
ग्राम शमशाबाद में सोलंकी परिवार द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के आज छठवें दिवस पर कथा व्यास भागवताचार्य पंडित कैलाश चंद्र शांडिल्य लाखा खेड़ी वालों के द्वारा सुदामा चरित्र एवं गोपी बिरहा पर अद्भुत प्रसंग समस्त ग्राम वासियों एवं क्षेत्र की जनता ने श्रवण किया गया। इस अवसर पर भाजपा के अनेक पदाधिकारी करणी सेना के पदाधिकारी एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन हरदा एवं जिला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष करणी सेना ब्लॉक अध्यक्ष एवं कई गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए पाल समाज के मंडीदीप से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भाई गुड्डू पाल एवं भाई बद्री सिंह चौहान और पाल समाज के कई गणमान्य लोगों ने आकर के कथा का श्रवण पान किया कथा में आचार्य पद के रूप में सिद्धिविनायक कॉलोनी के पंडित राकेश शांडिल्य ने अपने मंत्रों के द्वारा पूजन अर्चन करवाया।