जनपद सदस्य एकता संघ ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम टिमरनी एस डी एम बडोले को सौपा ज्ञापन
हरदा टिमरनी-
तहसील टिमरनी व्लाक जनपद सदस्य एकता संघर्ष के सदस्यों ने शुक्रवार को कलेक्टर के नाम टिमरनी एस डी एम महेश बडोले पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा गया। संघ की यह मांगे है
1. पंचायतीराज अधिनियम एक्त 1993 में जनपद सदस्यों को जो अधिकार दिया गया था वही अधिकार पुनः वापस दिया जाये।
2.जनपद पंचायत सदस्य के क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत में बैठने की व्यवस्था हो। सदस्य का मोबाईल नंबर
ग्राम पंचायत की चौपाल एवं ग्राम पंचायत में अंकित हो। ग्रामसभा तथा ग्राम पंचायत के प्रत्येक कार्य के लिए संबंधित क्षेत्र के सदस्य की सहमति एवं अनुमोदन अनिवार्य हो।
4.जनपद सदस्यों का मानदेय मिनिमम 15000 (पंद्रह हजार रूपये) हो एवं भत्ता दिया जावें।जनपद सदस्यों की राशि को टाईट, अनटाईट से मुक्त कर परफारमेंस की राशि के रूप में 2500000(पच्चीस लाख रूपये) समान रूप से हर सदस्य को दिया जावें।
5.जनपद की कार्ययोजना में नाम जोड़ने के लिए जनपद सदस्यों को अपने कार्यक्षेत्र की पंचायतो से प्रस्ताव मंगवाना पडता हैं स्वयं सदस्यो को अधिकार मिले कि बगैर पंचायत के प्रस्ताव के अपने कार्यक्षेत्र की पंचायतो का नाम जनपद की कार्ययोजना में जुडवा सकें।
ज्ञापन देकर बताया किजिले की सभी जनपदो में तालाबंदी व धरना प्रदर्शन किया जाना है प्रदेश संगठन द्वारा प्रदेश सरकार को मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया था और 10 दिनों के भीतर मांग पूरे नही होने पर आन्दोलन का अलटीमेटम दिया गया था। हमारी मांगे नहीं मानने पर संघ द्वारा शांतिपूर्वक 23 जनवरी को जनपद में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया
जावेगा। इस दौरान जनपद अध्यक्ष रजनी राजेश कलम ब्लॉक अध्यक्ष सुदामा गौर, जनपद सदस्य प्रियंका गोपाल यदुवंशी नयागांव, जनपद सदस्य सुंदरलाल पिपलौदा करताना,निर्मला अवधेश और समस्त जनपद सदस्य उपस्थित रहे।