प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/जबलपुर रेल मंडल परिक्षेत्र के सांसदों के साथ महाप्रबंधक की बैठक हुई। जबलपुर कार्यालय में आयोजित बैठक में नर्मदापुरम सांसद उदय प्रताप सिंह ने नर्मदापुम संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न मांगे रखी।
*क्षेत्र के लिए यह रखी प्रमुख मांगे*
नरसिंहपुर के मनकवारा रेल्वे समपार फाटक पर रेल ओव्हर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण किए जाने। जिला नर्मदापुरम के बनखेड़ी रेलवे समपार फाटक पर रेल ओव्हर ब्रिज (आरओबी ) का निर्माण करने। रेलवे स्टेशन करेली के साथ-साथ अन्य स्टेशनों के उन्नयन कर विकसित किए जाने। रेलवे स्टेशन सालीचौका में टिकिट काउंटर पुनः प्रारंभ करने। रेलवे स्टेशन करेली में गाड़ी संख्या 22191-22192 जबलपुर – इंदौर सुपर फास्ट (ओव्हर नाईट) एक्सप्रेस स्टाप। रेलवे स्टेशन सालीचौका में गाड़ी संख्या 11463-11464 जबलपुर – सोमनाथ सुपर फास्ट (राजकोट) एक्सप्रेस स्टाप। रेलवे स्टेशन जुन्हेटा में गाड़ी संख्या 11271-11272 बीना विंध्यांचल एक्सप्रेस का स्टाप। रेलवे स्टेशन सोहागपुर में गाड़ी संख्या 12191- 12192 जबलपुर – हजरत निजामुद्दीन सुपर फास्ट (श्रीधाम) एक्सप्रेस का स्टापेज स्वीकृत किए जाने की मांग रखी। इटारसी-कटनी शटल एक्सप्रेस पुनः प्रारंभ किए जाने हेतु मांग रखी तथा अन्य स्टेशनों के विकास और दूसरे विषय भी रखे। बैठक में अवसर पर क्षेत्रीय सांसदों सहित महाप्रबंधक, उपमहाप्रबंधक, डीआरएम व एडीआरम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा सांसदों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।