प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/शासकीय गृह विज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में आज दिनांक 12, 13 एवं 14 अक्टूबर को युवा उत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में कोलाज, पोस्टर निर्माण, दृश्य चित्रण, क्ले मॉडलिंग कार्टून, वक्तृता, वाद-विवाद, प्रश्न मंच, मिमिक्री स्किट मूक अभिनय, एकांकी एकल गायन सुगम, एकल गायन शास्त्रीय, एकल गायन पाश्चात्य समूह गायन भारतीय परकुशन, नानपर कुशन, एकल नृत्य शास्त्रीय समूह नृत्य का आयोजन किया गया छात्राओं ने इन प्रतियोगिता में बढ़- चढ़कर हिस्सेदारी की। कोलाज में प्रथम स्थान पर श्रेया यादव द्वितीय स्थान पर रिया मेहरा रही। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम श्रेया यादव, द्वित्तीय साक्षी अमोले एवं तृतीय स्थान पर रही। कार्टूनिंग में प्रथम कुमारी कनिका गौर, द्वितीय स्थान कुमारी कृति मालवीय, तृतीय स्थान पर कुमारी श्रेया यादव रही। दृश्य चित्रण में प्रथम कुमारी श्रेया यादव, द्वितीय स्थान शिवानी बरखने एवं तृतीय रैना सिंह रही 13 अक्टूबर को आयोजित होने वाली प्रतियोगिता वक्कृता में प्रथम स्थान पर कुमारी नेहा पटया, द्वितीय करिश्मा बाघमारे एवं तृतीय बबली विश्वकर्मा रही। वाद विवाद में पक्ष में प्रथम करिश्मा वाघमारे एवं द्वितीय उमा विश्वकर्मा रही। विवाद विपक्ष में प्रथम अंशिका गुप्ता एवं द्वितीय स्थान पर नेहा पटवा रही स्किट में प्रथम करिश्मा वाघमारे समूह रहा। प्रश्नमंच में प्रथम सोनिया मालवीय समूह द्वितीय करिश्मा वाघमारे समूह एवं तृतीय स्थान गरिमा ठाकरे समूह रहा मूक अभिनय में प्रथम स्थान निकिता पाल समूह एवं द्वितीय स्थान पर वैशाली सावले समूह रहा। एकाकी में प्रथम अंशिका गुप्ता समूह एवं द्वितीय खुशी पटेल समूह रहा। 14 अक्टूबर को आयोजित प्रतियोगिताओ में एकल गायन सुगम में प्रथम सौम्या कौशिक, द्वितीय मनीषा व्यास एवं तृतीय स्थान पर भाग्यश्री रही एकल गायन शास्त्रीय में प्रथम सौम्या कौशिक, द्वितीय स्तुति तिवारी रही, एकल गायन पाश्चात्य में प्रथम मानूप्रिया तिवारी, समूह गायन भारतीय प्रथम सौम्या कौशिक समूह, द्वितीय नेहा पटवा समूह रहा, परकुशन में प्रथम चंचल मांझी, नानपरकुशन प्रथम स्तुति तिवारी, द्वितीय मनीषा व्यास एवं तृतीय गायत्री पथोरिया रही, एकल नृत्य शास्त्रीय में प्रथम श्रुति पटवा एवं द्वितीय शता यादव रही, समूह नृत्य में प्रथम पूजा मौर्य समूह, द्वितीय महक चौहान समूह एवं तृतीय स्थान पर मुस्कान चीरे समूह रहा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन ने प्रमाण पत्र वितरण करते हुए विजेता छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में आपके जीवन में प्रतियोगिता आपके जीवन की सफलता की आधारशिला है। परीक्षा जीवन को कसौटी पर कसती हैं हमारे आत्मविश्वास में वृद्धि कर भविष्य के लिए मार्ग प्रशस्त करती है। प्रतियोगिता सीखने की प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो हमें जीवन में उन्नत बनाता है। युवा उत्सव संयोजक डॉ हर्षा चचाने ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने चाली छात्राएं जिला स्तर पर सहभागिता करेंगी। इस अवसर पर डॉ किरण पगारे, डॉ. वर्षा चौधरी, डॉ. श्रीकान्त दुबे, डॉ. रश्मि श्रीवास्तव, डॉ आर वी शाह, डॉ संध्या राय, डॉ विनीत कुमार अग्रवाल, डॉ अरुण सिकरवार, डॉ. संगीता अहिरवार, डॉ. पी.आ. मानकर, डॉ. जी.सी. पांडे, डॉ सी एस राज, डॉ रामबाबू मेहर, डॉ वैशाली लाल, डॉ. श्रुति गोखले डॉ संगीता पारे, डॉ प्रगति जोशी, डॉ प्रीति मालवीय श्रीमती आभा द्वारा डॉ मनीषा तिवारी, डॉ विजया देवासकर, डॉ दशरथ मीणा, अजय तिवारी डॉ कीर्ति दीक्षित, डॉ. मधु विजय, डॉ. कीर्ति खरे, डॉ रीना मालवीय, डॉ नीतू पवार, डॉ एकता गुप्ता कुमारी चारू तिवारी, श्रीमती शीतल मेहरा, प्रीति मालवीय श्रीमती अंकित तिवारी, कुमारी श्वेता वर्मा, रफीक अली डॉ घनश्याम डेहरिया, कुमारी काजल बाथरे, रफीक अली, डॉ अनिल रजक, डॉ. मनीष चन्द्र चौधरी, डॉ. आशीष सोहगौरा, डॉ. श्रद्धा गुप्ता महाविद्यालय स्टाफ एवं भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहे।