टीकमगढ़ । अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त स्टार आफ होम्योपैथी डॉ नरेंद्र कुमार जैन होमियो चिकित्सा अधिकारी की सेवानिवृत्ति पर आयोजन होमिओ औषधालय के स्टाफ एवं डॉ नरेंद्र कुमार जैन सेवानिवृत्ति आयोजन समिति के द्वारा स्थानीय नगर भवन में किया गया डॉ नरेंद्र कुमार जैन ने अपनी सेवानिवृत्ति के पूर्व नेत्र परीक्षण एवं निशुल्क चश्मा वितरण शिविरका आयोजन आहार जी क्षेत्र में किया गया था जिसमें डॉक्टर लतिका खरे एवं डॉ सन्मति कुमार जैन सागर ने नेत्र परीक्षण किया शिविर में 327 रोगियों ने नेत्र परीक्षण कराया जिसमें 49 रोगी मोतियाबिंद से पीड़ित मिले जिनके लिए जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन हेतु व्यवस्था की गई है तथा 144 रोगियों के लिए चश्मा निशुल्क चश्मा वितरण किया गया सेवानिवृत्ति के अवसर पर किए जाने वाला है अनूठा प्रयोग की जगह-जगह तारीफ की जा रही है 31 जनवरी 25 को स्थानीय नगर भवन में उनका विदाई एवम अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नगर के गणमान्य सामान्य जनों ने डॉ नरेंद्र कुमार जैन की चिकित्सा सहजता सरलता एवं उनके सेवा भाव की तारीफ की नागरिक सम्मिलित हुए जिसमे डॉक्टर सुनीत जैन पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर के एल जैन एडिशनल डायरेक्टर हायर एजुकेशन डॉ अनिल नुना डॉ प्रदीप खरे श्री प्रतीक जैन जेल अधीक्षक और नागरिक बैंक अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला जैन डॉ महेश बुखारिया डॉक्टर महावीर जैन तथा डॉ हीरालाल जैन संभागीय आयुषअधिकारी सागर शिक्षाविद श्री फूलचंद जी श्री सुनील घुवारा तथा आयुष विभाग के डॉ राजेंद्र कुमार अहिरवार एवम चिकित्सा अधिकारी तथा कार्यालय स्टाफ के लोगों एवं श्रीमती प्रतीक्षा सिंघाई तथा श्री संजय कुमार ने डॉ नरेंद्र कुमार जैन कोअभिनंदन एवं विदाई दी कार्यक्रम का संचालन श्री वीरेंद्र चांसोरिया ने किया। शाम को 07 बजे अहिंसा स्थल जैन कॉलोनी पर एक ब्रहत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न समाज के लोगों ने डॉक्टर जैन को सम्मानित किया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722