टीकमगढ़। पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में तक साइबर अपराधों से सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु व्यापक स्तर पर विशेष अभियान सेफ क्लिक चलाने हेतु निर्देशित किया गया हैं। साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु कार्ययोजना अनुसार 02 फरवरी 2025 रविवार के दिन पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई’ द्वारा शहर स्थित गांधी चैराहे पर साइबर चैपाल लगाकर आमजन एवं व्यापारियों को साइबर अपराध क्या है इनमें दिन प्रतिदिन क्या बदलाव आ रहे हैं के संबंध में विस्तार से समझाया एवं ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय विशेष सावधानी रखने हेतु आगाह किया गया साथ ही अनजान नंबर से आए वीडियो कॉल,लिंक,संदेश पर जांच करने के पश्चात ही विश्वास करें। जब भी कोई साइबर अपराध होता है तो तत्काल साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर रिपोर्ट दर्ज कराए। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के व्यापारियों को उनकी दुकानों पर जाकर उन्हें साइबर जागरूकता पंपलेट वितरित कर साइबर क्राइम से बचने हेतु आवश्यक सावधानी बरतने हेतु सामझाईस दी गई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे, रक्षित निरीक्षक विशाल मालवीय,रक्षित निरीक्षक कैलाश पटेल, थाना प्रभारी कोत निरी. पंकज शर्मा, सहित शहर के आमजन,व्यापारी उपस्थित रहे।