इटारसी / अखिल भारत हिंदू महासभा एवं महिला मोर्चा ने एसडीएम इटारसी के नाम का ज्ञापन तहसीलदार एस एस रघुवंशी को सौंपा। जिसमें पुरानी इटारसी के वार्ड क्रमांक 5 शिवराजपुरी कॉलोनी एवं वार्ड क्रमांक 2 में वर्मा कॉलोनी के रहवासियों के लिए नाली अवरुद्ध होने की जटिल समस्या के निराकरण करने को कहा गया है। यह समस्यायें विगत 2 वर्षो से हो रहीं थीं। समस्या का विकराल रूप ऐसा हो गया कि लोगों ने नाली पर अतिक्रमण करके उसका मार्ग अवरुद्ध कर दिया है जिससे की घरों के अंदर पानी आ रहा है एवं सबमर्सिबल की केसिंग लाइन में नाली के पानी जाने से भूमिगत पेयजल प्रदूषित हो गया है। जल जमाव एवं जल प्रदूषण से गंभीर बीमारी फैलने का खतरा बन गया है। वर्मा कॉलोनी में नालियों पर दुकान का अवैध निर्माण किया गया है जिससे नाली मार्ग अवरुद्ध हो गया हैं। इस समस्या के निराकरण हेतु कॉलोनी के रहवासियों ने पूर्व में नगर पालिका में शिकायत की थी एवं सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की हैं किंतु अभी तक नगर पालिका इटारसी के द्वारा किसी प्रकार से इस समस्या के लिए निराकरण नहीं किया गया है । ज्ञापन के दौरान प्रदेश महामंत्री कन्हैयालाल रैकवार, प्रदेश कार्यालय प्रभारी डॉ. प्रताप सिंह वर्मा, जिला अध्यक्ष उदय मसानिया, जितेंद्र मालवीय नगर अध्यक्ष, महिला मोर्चा संभागीय अध्यक्ष प्रियंका रिछारिया, नगर अध्यक्ष नीतू रामहरिया, नगर महामंत्री उषा वर्मा, नगर उपाध्यक्ष अनिल मेहरा, सहमंत्री मनोज सोडकर, देवेंद्र सोनी, महेश साहू, सोनू कुचबंदिया शामिल रहे।