नर्मदापुरम / इरानी समुदाय के आरोपियों के द्वारा संगठित होकर इरानी डेरा इटारसी में हथियारों के साथ हमला किया था। जिसमे एक व्यक्ति मासूम अली इरानी की मृत्यु हो गई तथा अन्य 10 लोग घायल होकर इलाजरत थे उक्त पटना में प्रार्थी रौफू पिता मासूम अली इसबी की रिपोर्ट पर थाना इटारसी में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार घटना का विवरण इस प्रकार से है दिनांक 25/12/2024 को रात्रि करीब 3.00 बजे नर्मदापुरम, पिपरिया, काटोल महा., सुजफ्फरपुर विहार के इरानी समुदाय के आरोपियों के संगठित होकर इरानी डेरा इटारसी में हथियारों के साथ हमला किया था। जिसमे एक व्यक्ति मासूम अली इरानी की मृत्यु हो गई तथा अन्य 10 लोग घायल होकर इलाजस्त थे उक्त पटना में प्रार्थी रौफू पिता मासूम अली इसबी की रिपोर्ट पर थाना इटारसी में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र. 940/ 2024 पारा 296, 191(2), 191(3), 331(6) (7), 109, 103 (1) वीएनएस का कायम कर विवे. के दौरान पूर्व में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। शेष फरार आरोपियों के विरुद्ध अनुसंधान प्रचलित है!घटना में एक डेरा विशेष के आरोपियों के द्वारा संगठित होकर अपराध कारित किया गया। जिससे मामला की गंभीरता देखते हुए घटना के बाद से ही लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक डा. गुरकरन सिंह द्वारा संज्ञान लेकर तत्काल थाना प्रभारी गौरव सिंह बुन्देला को टीम बनाकर तात्काल गिरफ्तारी के निर्देश जारी किये गए थे। एस डी ओ पी वीरेंद्र कुमार मिश्र के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी गौरव सिंह बुन्देला द्वारा अलग अलग टीम बना कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास कर 6 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कार उनके विरुद्ध अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष पेश किया तथा अन्य फरार आरोपियों के विरुद्ध अनुसंधान जारी है। चूँकि घटना इरानी समुदाय से जुड़ी होने से तथा इरानी समुदाय के घटना के आरोपी सम्पूर्ण भारत के अलग अलग राज्यों में रिश्तेदारी व साथीदार ठोले से सभी फरार हो गए थे। शातिर अपराधी होने से उनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती थी, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधिक्षक नर्मदापुरम द्वारा 10-10 हजार रुपये का नगद इनाम उद्घोषित किये है। मामले में थाना प्रभारी गौरव सिंह बुन्देला द्वारा पुलिस अधीक्षक के आदेश से SI के. एन. रजक, ASI संजय रघुवंशी, प्र. आ. भागवेंद्र सिंह को आरोपियों की तलाश करते मुखबिर तंत्र की सूचना पर प्रकरण के 10-10 हजार रुपये इनामी आरोपी गण मोहम्मद पिता सलीम अली इरानी, मोसन उर्फ मोहसिन पिता सलीम अली इरानी तथा सलीम पिता युसूफ अली इरानी तीनो निवासी नर्मदापुरम को वामुश्किल अभिरक्षा में लिया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद जुर्म स्वीकार करने पर तीनों आरोपियों को प्रकरण में गिरफ्तार कर आरोपियों से घटना में प्रयुक्त हथियार तीन तलवार जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है, जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा ।आरोपीगण-मोहम्मद पिता सलीम अली इरानी, निवासी नर्मदापुरम मोसल उर्फ मोहसिन पिता सलीम अली इसनी निवासी नर्मदापुरम सलीम पिता युसूफ अली इसनी तीनो निवासी नर्मदापुरम। उक्त कार्यवाही में निरी. गौरव सिंह बुंदेला थाना प्रभारी इटारसी, उप निरि. के.एन. रजक, सहा. उप निरि. संजय रघुवंशी, प्र. आ. भागवेंद्र सिंह , हेमंत तिवारी, अबरार खान, हरीश डीगरसे, राजेश पवार, अभिषेक संदीप यदुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722