माखननगर / मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् की नवांकुर संस्था गुरुदेव शिक्षा एवं समाज सेवा समिति माखननगर द्वारा विकास खंड समन्वयक नरेन्द्र देशमुख के मार्गदर्शन में आदर्श ग्राम गूजरवाड़ा में वाचनालय का शुभारंभ कृषि समिति सभापति जनपद पंचायत माखननगर भगवानदास यादव ने फीता काट कर किया। जिसमें विकास खंड समन्वयक नरेंद्र देशमुख, जनपद सदस्य भगवान दास यादव, नवांकुर संस्था अध्यक्ष नीतिराजसिंह यादव, परामर्श दाता सुरेश यादव, पूनम मीना समिति से सचिव मनोज परसाई, कोषाध्यक्ष रामकृष्ण यादव, गेंदालाल यादव, शुभम् यादव, शुभम् गोस्वामी, पूनमचंद अहिरवार, वीरेंद्र यादव, सतीश यादव आदि उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722