टीकमगढ़। म.प्र.उच्च न्यायालय जबलपुर एवं मुख्य संरक्षक मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण माननीय न्यायमूर्ति श्री सुरेश कुमार कैत द्वारा प्रशासनिक न्यायाधिपति मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण माननीय न्यायमूर्ति श्री संजीव सचदेवा की अध्यक्षता तथा पोर्टफोलिया जज टीकमगढ़ न्यायमूर्ति श्री द्वारकाधीश बंसल की उपस्थिति में वीडियो काॅफ्रेस के माध्यम से शुक्रवार को मध्यस्थता केन्द्र भवन जतारा एवं निवाड़ी का ई-लोकार्पण किया गया। मध्यस्थता केन्द्र जतारा के उद्घाटन समारोह में प्रधान जिला न्यायाधीश,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टीकमगढ़ श्रीमती प्रवीणा व्यास द्वारा बताया गया कि आपसी घरेलू विवाद वाले प्रकरणों को मध्यस्थता के माध्यम से निराकृत किए जाने के उददेश्य से मध्यस्थता केन्द्र, न्यायालय परिसर में ही संचालित किये जा रहें है। इस अवसर पर प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश हरीश वनवंशी, द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री रूप सिंह कनेल, व्यवहार न्यायाधीश श्रीमती संगीता डाबर मौर्य, श्री अभिषेक कुमार त्रिपाठी, विजय भारती, श्री नारायण यादव, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री एस. पी. तोमर, श्री कमर अहमद सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।