नर्मदापुरम / कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार रात करीब 11 बजे मोरछली चौक के पास कार से अवैध शराब पकड़ी है। बताया जा रहा है कि युवक सफेद रंग की कार से शराब ले जा रहा था। तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच कर रही है कि यह शराब किसकी है और कहां से लाई गई है। बता दें कि एक दिन पूर्व भी एक नई कार जो अवैध शराब का परिवहन कर रही थी पुलिस ने जप्त किया था।