नर्मदापुरम / पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नर्मदापुरम श पराग सैनी के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा ATM बदलकर सराफा से खरीदी करने वाला ठग की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की है। दिनांक 03/03/25 को फरियादिया अलशिफा खान पिता अशफाख खान उम्र 23 वर्ष नि. अकबरी मस्जिद के पास नर्मदापुरम ने दिनांक 02/03/25 को फरियादा उसके एसबीआई पैसे निकालने के लिए पुष्पक लाज मेन रोड पर स्थित एसबीआई एटीएम मशीन से पैसे निकालने गयी थी, जो पैसे नहीं निकलने पर, एटीएम के पास अंजान व्यक्ति ने फरियादिया से बोला की मेडम में पैसे निकाल देता हूँ। उसी दौरान उक्त अज्ञात व्यक्ति ने फरियादिया का एटीएम बदल कर एटीएम से निकाल गया । घटना के करीबन 10 मिनट बाद फरियादिया के पास एटीएम से लिंकड मोबाइल नंबर पर shopping के मैसेज आए, जिस पर फैरियादिया द्वारा उसके पास मौजूद एटीएम कार्ड चेक किया तब फरियादिया को ज्ञात हुआ कि उक्त अज्ञात व्यक्ति ने फरियादिया से उसका एटीएम बदल लिया है एवं फरियादिया के एटीएम से 40,000/- रु नगद निकाल लिए एवं 50,337/- रु की शॉपिंग की गई। फरियादिया द्वारा उक्त पटना की रिपोर्ट करने पर थाना कोतवाली नर्मदापुरम में अपराध क्रमांक 160/25 धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता का कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान दिनांक 28/03/25 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुथी कि उक्त हुलिया का व्यक्ति के संबंध में सूचना दी गई, सूचना पर तत्काल मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पुलिस टीम को रवाना किया गया, पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा एवं तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति से 29 विभिन्न बैंक के एटीएम कार्ड, 02 सोने की अंगूठी, 01 आई-फोन एवं घटना में प्रयुक्त सफ़ेद रंग की बिना नंबर की activa को जप्त कर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विनोद पिता डालचंद गौतम उम्र 37 वर्ष नि. तिलक वार्ड रेल्वे स्टेशन के पास थाना छपारा जिला सिवनी (म.प्र.) का होना बताया, जिसे पुलिस हिरासत में लेकर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। प्रकरण की विवेचना जारी है। आरोपी द्वारा इसी प्रकार की पटना थाना इटारसी में एवं अन्य जिलो में की गयी है। उक्त आरोपी के संबंध में मध्यप्रदेश के समस्त धानो को मैसेज कर दिया गया है। आरोपी एटीएम फ्रौड करने का शातिर आदतन अपराधी है।
वारदात का तरीका : एटीएम के पास खड़े रहकर घात लगाकर एटीएम पासवर्ड देखना फिर एटीएम को बदलकर उससे पैसे निकालना एवं खरीदी करना।
आरोपी का आपराधिक इतिहास:
आरोपी के विरुद्ध घाना तोवरा जिला बिलासपुर, थाना तखतपुर जिला बिलासपुर एवं थाना खमतराई जिला रायपुर छत्तीसगढ़ में एटीएम बदलकर धोखाधड़ी के अपराध पंजीबद्ध है। उक्त अपराधो में आरोपी पूर्व में जेल में निरुद्ध रह चुका है।
उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका निरी. सौरभ पाण्डेय, उनि. शरद बर्डे, उनि. सुरेश चौहान, उनि. अनुज बघेल, सउनि. सुखनंदन नरें, प्र. आर. विशाल भदौरिया, प्र. आर. रितेश यदुवंशी, आर. राजकुमार झपाटे, आर. 709 अंफित धनगर, आर. रवि कुशवाह, आर. कपिल विश्वकर्मा एवं आर. शंकर पुर्वे की रही।