इटारसी / आयुध नगर मदीना मस्जिद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ईद उल फितर की नमाज हाफिज फरमान ने अदा कराते हुए दुनिया में अमन चैन एकता एवं भाईचारे की दुआ मांगी। इसके बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। मस्जिद कमेटी के सदर इदरीश खान, सचिव बशारत खान ने बताया ईद के मौके पर नौजवान कमेटी की जानिब से शीमैया शीर खुरमे का स्वल्पाहार कराया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी श्री पवार सहित पुलिस स्टाफ भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।