नर्मदापुरम / प्रति पूर्णिमा को परम्परागत रूप से प्राचीन नर्मदा मंदिर के सामने सेठानीघाट पर होने वाली माँ नर्मदा जी की महाआरती 12 अप्रेल शनिवार , श्री हनुमान जयंती को पूर्णिमा को सायंकाल में पंच विप्रजनों द्वारा सम्पन्न की गयी। जिसमें सभी धर्म प्रेमियों ने उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित किया।