टीकमगढ़। पक्षकारों के मध्य आपसी द्वेष की भावना को खत्म करने एवं आपसी सहमति से मामलों का निराकरण कराने के उददेश्य से पक्षकारों का जागरूक करने हेतु प्रधान जिला न्यायाधीश,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती प्रवीणा व्यास की अध्यक्षता में 26 अप्रैल 2025 को कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सभा कक्ष में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित पक्षकारगण को मीडिएशन से होने वाले लाभों के बारे में बताया गया और मध्यस्थता के द्वारा मामले का निराकरण कराने हेतु प्रेरित किया गया। मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम के पश्चात 10 मई 2025 को आयोजित नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन एवं अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण में सहयोग के संबंध में सम्माननीय न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण के साथ बैठक का आयोजन भी किया गया बैठक में श्रीमती प्रवीणा व्यास, प्रधान जिला न्यायाधीश,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टीकमगढ़ द्वारा उपस्थित अधिवक्तागण को आगामी नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण में सहयोग प्रदान करने हेतु आवश्यक चर्चा की। अधिवक्तागण ने भी आश्वासन दिया कि नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण में सहयोग प्रदान करेंगें एवं पक्षकारों को समझाईश दी जावेगी। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री संजय कुमार गुप्ता, जिला न्यायाधीश श्री राजकुमार गुप्ता, श्री प्रणयदीप ठाकुर, श्री वरूण पुनासे, अध्यक्ष, श्री कमलेश भरकुंदिया, जिला अधिवक्ता संघ श्री अनिल त्रिपाठी, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट प्रियंक दुबे, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती सुनीता गोयल, सहित अन्य न्यायिक मजिस्टेªट, जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री अनुज कुमार चंसौरिया सचिव जिला अधिवक्ता संघ श्री मनीष यादव सहित एल.ए.डी.सी.एस. के पदाधिकारीगण एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।