नर्मदापुरम / संस्था की अध्यक्ष नीरजा फौजदार ने बताया कि हम सब आदर्श महिला क्लब भारतीय जैन संगठन एवं राष्ट्रीय महिला जागृति मंच मिलकर विगत 21 वर्षों से यह नेक कार्य को करते आ रहा है। क्लब द्वारा प्रतिवर्ष अक्षय तृतीया पर होने वाली गरीब वर वधू को शादी में उपहार देते है। इस वर्ष भी हमारी संस्थायें यह कार्य को करेगा। क्लब की मासिक बैठक में सभी ने मिलकर यह प्रस्ताव पारित किया। होटल मीनाक्षी में मासिक बैठक का आयोजन मंजूलता जैन एवं संगीता डेरिया की ओर से किया गया था। जिसमें क्लब की संरक्षक संध्या मंहत अध्यक्ष नीरजा फौजदार, सचिव श्वेता जैन, उपाध्यक्ष नीता ओशीन, ज्योति जैन, सहसचिव नीता गिल्ला, रचना मस्ते, सलाहकार कल्पना जैन, सरिका जैन, सहसलाहकार नम्रता मंहत, अरमान जैन, अंजू ओशीन, अनीता जैन, अनामिका जैन, भारती शर्मा, भावना चावरा, मंजूलता जैन, संगीता डेरिया, सौम्या मंहत, सुरभि मंहत आदि उपस्थित थी एवं सभी ने प्रस्ताव का समर्थन किया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722