नर्मदापुरम / जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है और विद्युत कैबल भी गर्म हो रहे है। आज दोपहर सदर बाजार स्थित मीना बाजार के पास लगे ट्रांसफार्मर के नीचे कट आउट के आसपास आग लग गई और बिजली के वायर जलने लगे। आग लगने की खबर से ही विद्युत विभाग कर्मचारी आए और उन्होंने रेत डालकर आग को बुझाया ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722