सिवनी मालवा / रघुकुल युवा संगठन सिवनी मालवा के द्वारा तहसीलदार के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत तहसील कार्यालय में जाकर शंकर सिंह रघुवंशी तहसीलदार का स्वागत अभिनंदन शाल श्रीफल एवं पुष्प हार पहनाकर किया गया। स्वागत करने वालों में विजय सिंह रघुवंशी, प्रवीण कुमार रघुवंशी, ओमप्रकाश रघुवंशी, शैलेंद्र सिंन्हा, मुकेश पटेल, राजेश रघुवंशी, अभिनय रघुवंशी, दीपक रघुवंशी, अतुल रघुवंशी, अजय सिंह रघुवंशी, बिशन सिंह रघुवंशी, राममोहन रघुवंशी, हरिओम रघुवंशी, माधव शिव रघुवंशी, रंजीत रघुवंशी, विनोद रघुवंशी, नरेंद्र पटेल, विष्णु रघुवंशी, गणेश रघुवंशी, शिवम रघुवंशी, बल्लू रघुवंशी आदि शामिल रहे ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722