नर्मदापुरम / दिनांक 21.04.2025 को अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन समारोह फायर स्टेशन, सीआईएसएफ यूनिट एसपीएम नर्मदापुरम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बेंकटेश कुमार सीजीएम, मनीष सिंह सीनियर कमांडेंट, सीआईएसएफ कार्मिक, एसपीएम कार्यकारी और कर्मचारी तथा स्कूली बच्चे शामिल हुए। समापन कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए, तत्पश्चात सीआईएसएफ फायर विंग कार्मिकों द्वारा अग्नि प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया।