टीकमगढ़। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने 22 अप्रैल 2025 मंगलवार के दिन से अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है जहां पूरे दिन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहे और शासन,प्रशासन का विरोध जताते रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष नितिन तिवारी,मीडिया प्रभारी गौरव शर्मा और जिला उपाध्यक्ष अनिल झां ने प्रेस से बातचीत करते हुए बताया कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के हितों को लेकर सरकार वायदों से मुकर गई है जिसको लेकर यह अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की गई है जहां अब यह लगातार जब तक जारी रहेगी जब तक सरकार नहीं जागेगी। इस हड़ताल में समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी एवं इस संघ के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि टीकमगढ़ और निवाड़ी दोनों जिलों के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं जहां इन जिलों की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर गहरा असर पड़ रहा है जिसके चलते स्वास्थ व्यवस्थाएं चरमरा रही हैं। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा यह अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रदेश स्तरीय संघ के वरिष्ठों के आह्वान अनुसार की जा रही है।