इटारसी / पृथ्वी दिवस पर इस संकल्प के साथ 22 अप्रैल 2025 विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि इटारसी द्वारा हमारी धरती माता के संरक्षण और संवर्धन के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। साथ ही वृक्षारोपण कर हमारी पृथ्वी को हराभरा बनाये रखने का संदेश दिया। श्रीमती आशा भारद्वाज ने अपने निवास पर हुई इस कार्यशाला में घर के कचरे से खाद बनाना सिखाया। साथ ही घर में निकलने वाले वेस्ट मटेरियल से गमले बनाना भी सीखा। सभी ने अपने अपने विचार रखे। इस कार्यशाला में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि से श्रद्धा अग्रवाल, अंजू गुप्ता, कामिनी शर्मा, आशा भारद्वाज, उषा कश्यप, वंदना मेहता आदि पर्यावरण प्रेमी शामिल हुई।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722