नर्मदापुरम / मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोजान सिंह रावत दिनांक 24 अप्रैल 2025 को जनपद पंचायत माखननगर की ग्राम पंचायताें का भ्रमण कर जलगंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत किये जाने वाले कार्यो व पंचायतों में प्रगतिरत अन्य कार्यो का निरीक्षण किया गया। ज्ञात हो कि सीईओ जिला पंचायत द्वारा माखननगर की ग्राम पंचायत आंचलखेडा, सिरपुर, गनेरा आदि का भ्रमण किया गया जहां पर जलगंगा सवर्धन अभियान के तहत नवीन खेत तालाब, कूप रिर्चाज और अन्य जल संवर्धन के कार्य लक्ष्य अनुरूप प्रारंभ न होने के कारण नाराजगी व्यक्त की गई एवं तकनीकी अमले को निर्देश दिए गये कि 03 दिवस में लक्ष्यानुसार खेत तालाब व कूप रिचार्ज के कार्य तत्काल प्रारंभ किये जाये समस्त कार्यो पर मस्टर जारी हो, जलगंगा अभियान के कार्यो पर किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर त्वरित रूप से कार्यवाही की जाएगी। सीईओ जिला पंचायत श्री रावत द्वारा ग्राम पंचायत सिरपुर के ग्राम खैरी दीवान में 15 वें वित्त से निर्मित सड़क एवं नाली के कार्यो का भी निरीक्षण किया गया उक्त सडक एवं नाली की गुणवत्ता सही नही पायी गयी। सीईओ जिला पंचायत द्वारा कहा गया कि उक्त कार्यो को 01 सप्ताह में गुणवत्तापूर्ण करा लिया जाये, यदि नाली में स्लोप नही दिया गया है तो उसके स्लोप का निर्माण करा लिया जाये 01 सप्ताह बाद पुनः भ्रमण किया जावेगा कार्यो की गुणवत्ता में सुधार नही हुआ तो ग्राम पंचायत की ऐजेंसी एवं तकनीकी अधिकारियो पर कार्यवाही की जावेगी। सीईओ जिला पंचायत द्वारा सहायक यंत्री हरिकृष्ण नायक व उपयंत्री प्राची तिवारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश भी दिए गये ग्राम पंचायत आचंलखेड़ा में जनभागीदारी से जीर्णोद्वार किये गये तालाब का निरीक्षण किया गया उक्त तालाब निर्माण कार्य पर जनसहयोग से गहरीकरण कार्य करवाया गया है, कार्य की साइट का सलेक्शन उचित होने एवं जनसहभागिता से निकाली गई गाद पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। सीईओ जनपद पंचायत माखननगर को निर्देश दिये गये कि इस तालाब को सौन्दर्यीकरण में भी लिया जाये तालाब के चारों ओर बेंच कुर्सी आदि लगायी जाये पौधरोपण करवाया जाये एवं पिचिंग कार्य करवाया जाये जिससे कि ग्रामीणो को तालाब के आस-पास पार्क की तरह एक संरचना प्राप्त हो सके उक्त कार्य में लगातार जनसहयोग लेने एवं आवश्यक होने पर शासकीय मद भी उपयोग किये जाने के निर्देश दिये गये। भ्रमण के दौरान सिरपुर में 15 वित्त से निर्मित चैकडेम का भी अवलोकन किया गया उक्त चैकडेम क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पानी का बहाव अधिक होता था एवं पानी नही रूक पा रहा था कार्य हो जाने के उपरांत किसानों को पर्याप्त रूप से पानी मिलने लगा है उक्त कार्य को भी शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिए गए है। ग्राम पंचायत गनेरा में हितग्राही मूलक खेत तालाब का निरीक्षण किया गया उक्त कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये साथ ही नर्मदा परिक्रमा पथ का भ्रमण कर वहा किये जाने वाले कार्यो जानकारी भी ली गई। भ्रमण के दौरान कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सी.एल. पटेल, परियोजना अधिकारी अभिषेक तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत माखनगर रंजीत ताराम, सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं ग्राम पंचायत के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722