नर्मदापुरम / कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के द्वारा विभिन्न विभागो से समन्वय स्थापित कर केन्द्रीय जेल नर्मदपुरम के बंदियों को स्वरोजगार परख, कौशल प्रशिक्षण प्रदाय किये जाने के निर्देश दिये गये। निर्देश के अनुक्रम में पशुपालन एवं डेयरी विभाग जिला नर्मदापुरम के माध्यम से 02 दिवसीय पशु पालन एवं डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 30.12.2024 से 31.12.2024 तक किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम खंड ‘ब’ के 285 बंदियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन डॉ. शैलेन्द्र नेमा उप संचालक पशु पालन एवं डेयरी विभाग नर्मदापुरम एवं डॉ. राजेश शर्मा-बी.एम.ओ. पशु चिकित्सालय नर्मदापुरम के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर संतोष सोलंकी जेल अधीक्षक, प्रहलाद सिंह बरकडे उप जेल अधीक्षक, ऋतुराज सिंह दांगी एवं हितेश बंडिया सहायक जेल अधीक्षक एवं उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालन के लिए डॉ. शैलेन्द्र नेमा उप संचालक पशु पालन एवं डेयरी विभाग नर्मदापुरम एवं डॉ. राजेश शर्मा-बी.एम.ओ. पशु चिकित्सालय नर्मदापुरम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।