इटारसी : भरत मंदिर इटारसी के स्वामी सुदर्शनाचार्य प्रताप महाराज की आज्ञानुसार डॉ प्रताप सिंह वर्मा दिगंबर अखाड़ा एवं अयोध्याधाम के दर्शन के लिए गए थे। गौरतलब है कि दिगम्बर अखाड़ा में प्रतिवाद भयंकर रामचंद्र दास परमहंस की समाधि का उद्धार एवं भव्य प्रतिमा निर्मित की गई हैं। इस दौरान दिगंबर अखाड़ा के श्री महंत राम लखन दास ने बताया कि हमारे गुरु प्रतिवाद भयंकर रामचंद्र दास परमहंस की भव्य प्रतिमा का अनावरण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 7 अगस्त को किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में अति शीघ्र भरत मंदिर सूरजगंज इटारसी में परमहंस जी की एक ओर भव्य प्रतिमा बनाई जावेगी जिसका अनावरण भी योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। इस दौरान महंत श्री सुरेश दास महाराज के स्वास्थ्य लाभ एवं कुशलक्षेम डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने लिया। अयोध्याधाम यात्रा से वापस आने पर अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा इटारसी स्टेशन पर डॉ वर्मा का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश सदस्यता प्रभारी कन्हैयालाल रैकवार प्रदेश, सह सदस्यता प्रभारी प्रमोद शर्मा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष उदय मसानिया, जिला सह मंत्री राजा प्रजापति, नगर अध्यक्ष आशीष प्रजापति, नगर संगठन मंत्री जितेंद्र मालवीय, धर्मेंद्र प्रजापति पूनम प्रजापति, लक्की एवं उदय कुचबंदिया शामिल रहे।