इटारसी: अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा जयस्तंभ चौक पर स्वातंत्र्य वीर सावरकर का अवतरण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत उनके चित्र पर पुष्प वर्षा एवं दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि करके की गई। इस अवसर पर हिंदू महासभा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा सभी को आतिशबाजी की एवं मिठाई बाटी गई। प्रदेश महामंत्री कन्हैयालाल रैकवार ने वीर सावरकर के जुझारू व्यक्तित्व एवं उनके समाज सुधार के प्रयासों से प्रेरणा लेने की सलाह सभी को दी। उन्होंने वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग सरकार से की। इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने बताया कि विनायक दामोदर सावरकर भारत के क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी, समाजसुधारक, इतिहासकार, राजनेता तथा विचारक थे। उनके समर्थक उन्हें वीर सावरकर के नाम से सम्बोधित करते हैं।। हिन्दू राष्ट्रवाद की राजनीतिक विचारधारा ‘हिन्दुत्व’ को विकसित करने का बहुत बड़ा श्रेय सावरकर को जाता है। जिला कार्यकारी अध्यक्ष उदय मसानिया, युवा मोर्चा जिला प्रभारी प्रमोद शर्मा, नगर संगठन मंत्री जितेंद्र मालवीय, युवा मोर्चा नगर प्रभारी यश प्रजापति, उप प्रमुख अम्मू, रोहित परते, तनिष्क केवट, अभिनय मेहरा, रौनक दुबे, सतीश कुचबंदिया अनंत कुचबंदिया, लाली, आयुष राजपूत, जतिन राजपूत, कुनाल राजपूत, लक्की यादव, अरमान खान, समीर कटारे, अंकित जैसवाल, कृष्णा धुर्वे, अल्ताफ खान उपस्थित रहे।