बुधनी / 2 जनवरी को ट्राइडेंट ग्रुप बुधनी द्वारा ग्रुप के चेयरमैन पद्मश्री राजिंदर गुप्ता के जन्मदिन और विज़न डे के उपलक्ष में सीएसआर प्रमुख श्रीमती मधु गुप्ता के निर्देशन में ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा मधुबन अस्पताल में दो नई जीवन रक्षक एम्बुलेंस का शुभारंभ जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुधीर डेहरिया द्वारा किया गया । यह एम्बुलेंस बुधनी क्षेत्र में लोगों के लिए अभी तक की प्रथम कार्डियक एंबुलेंस है, जो आस पास के सभी लोगों के लिए 24×7 दिन इमर्जेंसी में उपलब्ध रहेगी। इस एम्बुलेंस के अंदर गंभीर मरीज को अस्पताल में आई.सी.यू के दौरान दी जाने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध है जैसे वेंटिलेटर, मॉनिटर, सक्शन, ऑक्सीजन आदि जो मरीज को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल गंभीर अवस्था में शिफ्ट करने में मदद करेगी एवं दूसरी एम्बुलेंस बेसिक एंबुलेंस है। यह सुविधा मधुबन अस्पताल द्वारा स्वास्थ्य सेवाओ की ओर एक महत्वपूर्ण एवं प्रभावी पहल है ।