नर्मदापुरम / माघ माह की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर मकरसंक्रांति का पर्व मनाया गया। इसी उपलक्ष्य मे माँ नर्मदा भोग सेवा समिति ने सेठानी घाट स्थित श्री राम जानकी मन्दिर पर मां नर्मदा स्नान करने आए श्रद्धालुओं को प्रसादी के रूप में खिचड़ी प्रसादी भोग वितरित किया गया। मंदिर के संचालक पं. लवलेश शर्मा ने बताया कि सूर्य के मकर राशि में गोचर करने को मकर संक्रांति कहते है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने का विशेष महत्व बताया गया है। इसी प्रकार अन्न दान, तिल और खिचड़ी के दान का विशेष महत्व है। कार्यक्रम में समिति संरक्षक हंस राय, अध्यक्ष विवेक चौकसे, डॉ. शुभम दुबे, चिंटू राठौर, रितेश शर्मा, विनय यादव, प्रकाश गुप्ता, सौरभ पटवा, प्रशांत गुप्ता, प्रथम सोनी, भुवनेश मेशकर, योगेश राठौर, श्यामू नायक, प्रियांशु ठाकुर, शुभ राठौर, साजन हेमनानी, आयुष दुबे, अर्जुन ठाकुर, आदित्य कांस्कार, बब्लू राठौर, सेजस् गिल्ला, पीयूष दुबे, शिवम शर्मा, सचिन शर्मा, लोकेश, रिंकू, यश, ऋतिक, यश, संस्कार, आयुष, आकाश आदि समिति सदस्यों द्वारा कार्यक्रम निरंतर किया जा रहा है।