प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ यातायात प्रभारी आशीष पवार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेश से जिले में चलाए जा रहे ‘हेलमेट अभियान’ मे आज यातायात पुलिस द्वारा दोपहर के समय देहात थाना के सामने थाना देहात के बल व शाम के समय थाना कोतवाली के बल के साथ थाना कोतवाली के सामने यातायात के बल के साथ वाहन चेकिंग की गई । चेकिंग के दौरान पुलिस, होमगार्ड, जेल विभाग, शिक्षा विभाग, स्कुली छात्र छात्राएँ एवं स्कुली छात्र-छात्रओं के अभिभावक के विरुद्ध दोपहिया वाहन पर हेलमेट धारण न करने पर से चालानी कार्यावाही की गई। आज दिन भर मे यातायात पुलिस नर्मदापुरम द्वारा चालान 79 कर 19,750 रूपए की राशी समन शुल्क के रूप में वसूल की। यातायात पुलिस द्वारा कुल दो वाहन चालको के विरुद्ध शराब पी कर वाहन चलाने के आरोप में धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही कर वाहनों को जप्त किया है। आज थाना देहात द्वारा 21 चालान एवं थाना कोतवाली द्वारा 19 चालान हेलमेट अभियान मे बनाये है। पुलिस द्वारा दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करने चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने तथा शराब पी कर वाहन न चलाने की अपील की है।