प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ग्रामीण अंचलों में शासन द्वारा हरिजन, आदिवासी, पिछड़े परिवारों के उत्थान की विभिन्न योजनाएं संचालित है। उन गरीबों को लाभ दिलाने के नाम पर कई ऐजेंट घूम रहे हैं और गरीबों को बहला फुसला कर ठगी कर रहे हैं।महेन्द्रवाड़ी गांव ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को जनसुनवाई में शिकायत की है कि संतोष मिश्रा आत्मज नथालाल मिश्रा निवासी चिरसी तिगाव फरीदाबाद हरियाणा ने गांव वालों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने का झासा देकर तीन टेक्टर सोनालीका शो रूम सोहागपुर से राजेश, दीपक, शिवशंकर के नाम उठवाये। उन टेक्टरों को किराऐ पर चलाने के नाम से ले गया और अब एक माह से फरार है। ऐंसे ही गांव के महिला समूह के नाम से प्रायवेट बैंकों से लौन लिया। जिसकी किश्तें संतोष मिश्रा online अपने मोबाइल से जमा करते रहा। परन्तु जब वह फरार होने के बाद बैक वाले किश्त लेने आये तो महिलाओं को ठगी होने का पता चला। सूत्रों की माने तो इस ठगी में सोनालीका शोरूम के लोग, फायनेंस करने वाले भी शामिल हो सकते हैं। इसलिए कि एक ट्रैक्टर शोरूम से सीधा संतोष मिश्रा ने ले गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी माखननगर को जांच कर कार्यवाही के निर्देश देने की बात सामने आयी है। ठग के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की आशा सभी पीड़ितों को है। इस अंचल में और भी लोग ठगी का शिकार हुए हैं यह चर्चा जोरों पर है। संतोष मिश्रा द्वारा लोगों को ठगी का आंकड़ा लगभग 20 लाख के करीब है।
इनका कहना-
संतोष मिश्रा के खिलाफ शिकायती आवेदन आया है जांच चल रही है, संतोष मिश्रा की लोकेशन ट्रेस की जा रही है, जल्दी ही हम उसकी पहुंच में होंगे – प्रवीण कुमरे, थाना प्रभारी माखन नगर