प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा मान्यता प्राप्त सेठा कैंसर हॉस्पिटल नर्मदापुरम के संचालक डॉ अतुल सेठा द्वारा स्तन कैंसर जागरूकता अक्टूबर माह में लगातार सभी स्कूल व कॉलेजों में स्तन कैंसर जागरूकता सत्र चलाया जा रहा है। इस सत्र का तीसरा दिन शुक्रवार दिनांक 14 /10/ 2022 को दोपहर 12:00 बजे से शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में किया गया। स्तन कैंसर जागरूकता सत्र में शासकीय नर्मदा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ओ एन चौबे एवं कॉलेज का समस्त महिला स्टाफ मौजूद रहा। इस जागरूकता सत्र में एनसीसी की 200 बालिका छात्राएं एवं नर्मदा महाविद्यालय की 700 से 800 बालिकाएं छात्राएं भी मौजूद रहीं। इस जागरूकता सत्र की सेठा कैंसर हॉस्पिटल की डॉक्टर्स टीम वक्ता डॉ रुचि शर्मा (स्त्री रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ प्रिया यादव (न्यूट्रीशन एवं डाइट कोच) मनीषा कुमारी (रेडिएशन टेक्नोलॉजिस्ट) एवं फीमेल नर्सिंग स्टाफ द्वारा समस्त बालिका छात्राओं को स्तन कैंसर के बारे में जागरूक किया।