नर्मदापुरम / आज़ दिनांक 30 मार्च दिन रविवार को सुखतवा के गुरु कृपा में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 120 वे मन की बात का सीधा लाईव प्रसारण में लाडली बहनों एवं महिला स्व-सहायता समूह की बहनों ने चार चांद लगा दिए। बहनों ने प्रधानमंत्री के मन की बात सुनकर जो प्रेरणा मिली, बह आने बाली पीड़ितों के लिए बहुत लाभदायक है।सभी बहनों ने मोदी जी के मन की बात को पूरा और अच्छे से सुना और समझा मन की बात के तपश्चात हिंदू नव वर्ष की डोल नगाड़े के साथ बहनों ने नृत्य की प्रस्तुति दी। बहनों ने रेली निकालकर हिंदू नववर्ष बडी धूमधाम से मनाया ।
भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री राधवेंद्र शर्मा ने मन की बात कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बताया कि मोदी के मन के बात में तथ्य होता है जैसे आज़ महुआ से लड्डू, मिठाईयां, बिस्किट, यह सभी स्वास्थ के लिए लाभदायक होते हैं।
मन की बात कार्यक्रम के संयोजक अशोक साहू ने सभी बहनों माताओं का ह्रदय की गहराई से आभार व्यक्त किया एवं सभी बहनों को यह कार्यक्रम सुनाकर जाने के फायदे बताएं । मन की बात कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री राधवेंद्र शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीति शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि दिनेश मेहतो, पूर्व जनपद अध्यक्ष गनपत ऊइके, रत्नेश सिंह, रोहित राजपूत, मण्डल अध्यक्ष सुशील बरखडे, अजय साहू, रघुवीर धुर्वे, अमित चौधरी, जनपद सदस्य गणेश पगारे, सुनील नागले, सरपंच पूजा ऊइके, लक्ष्मी ठाकुर, शिवप्रसाद यादव, अंकित यादव स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष संगीता ठाकुर, राधा पवार एवं स्व-सहायता समूह की सभी बहनें, थाना प्रभारी श्रीनाथ झरवडे, चंद्रकांत चिमानिया आदि का विशेष सहयोग रहा ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722