सिवनी मालवा / दो दिन पूर्व डोलरिया तहसील के ग्राम चंदवाड़ में टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को नशे में एक युवक ने कुल्हाड़ी तानकर टीकाकरण टीम को धमकाने के बाद शिकायत की थी। डोलरिया पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम चंदवाड़ में सीएचओ डॉक्टर राकेश लिल्हारे, आशा कार्यकर्ता बबीता चौबे, सहायिका लीलावती गौर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता गौर शुक्रवार को टीकाकरण कर रहे थे। इस दौरान आरोपी युवक मधुसूदन इवने की पत्नी भी टीकाकरण कराने पहुंची थी। जब पत्नी देर तक घर नहीं पहुंची तो मधुसूदन इवने हाथ में कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा। उसने कर्मचारियों को गाली दी और कुल्हाड़ी तानकर धमकाया। लगातार गाली गलौज भी की। गांव वालों ने समझाने का प्रयास किया, किंतु वह नहीं माना और गाली बकता रहा और कुल्हाड़ी तानकर धमकता रहा। शुक्रवार शाम को वीडियो के साथ टीकाकरण टीम ने डोलरिया थाने शिकायत की थी और पुलिस ने एफआईआर करने इनकार कर दिया था कि वीडियो के आधार पर दर्ज नहीं होगी एफ आई आर। जब खबरें मीडिया पर चली तो पुलिस ने की दर्ज एफ आई आर। टीकाकरण कार्यक्रम में मधुसूदन इवने कुल्हाड़ी लेकर गया था। उसने टीकाकरण टीम को धमकाया, गालियां दी। युवक काफी नशे की हालत में था। डॉक्टर राकेश लिल्हारे की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज की है। युवक को हिरासत में ले लिया है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722