नर्मदापुरम / अनंत वागेश कनमडिकर अंडर 13 बालक वर्ग अंतरसंभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता एम पी सी ए ग्राउंड पर आयोजित की जा रही है। जिसका दूसरा मैच उज्जैन संभाग एवं शहडोल संभाग के बीच शुक्रवार से शुरू हुआ । नर्मदा पुरम क्रिकेट संभाग के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पूल सी के दूसरे मैच में उज्जैन की टीम का मुकाबला शहडोल से खेला जा रहा है, जिसमें शहडोल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.2 ओवरों में 73 रन पर आल आउट हो गई। उज्जैन की तरफ से अनुग्रह काले एवं भविष्य योगी ने 3- 3 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी उज्जैन की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक अनुग्रह काले 70 नाबाद , लक्ष्य गरुड़ 53 एवं जयदीप गौर 31रन शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 46 ओवर में 171 रन बना लिए हैं। इस अवसर पर चयनकर्ता अंकित श्रीवास्तव, उज्जैन संभाग क्रिकेट संघ के सेक्रेटरी सुरेन्द्र काबरा , ऑब्जर्वर अनिल दीक्षित नर्मदा पुरम क्रिकेट संघ के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा, नर्मदा पुरम जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश चौरे, सहसचिव योगेश परसाई, सिलेक्शन कमेटी के दिलीप नामदेव, सदस्य अनंत तिवारी, एमपीसीए अंपायर राकेश चंदेल, मधुर नाहर, स्कोरर रूपेश प्रजापति सहित नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ के सदस्य एवं ग्राउंड स्टाफ मौजूद रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722