टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा साइबर अपराधों से सुरक्षा एवं बचाव हेतु जिला स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है एवं साइबर अपराधों से बचाव हेतु सप्ताहिक साइबर एडवाइजरी भी जारी की जा रही है । वर्तमान में अधिकतर शादी के इन्विटेशन कार्ड व्हाट्सएप के माध्यम से भेजे जा रहे हैं, क्योंकि यह काम को आसान करता है और कार्ड बनवाने पर होने वाले खर्च को भी बचाता है. वहीं, दूसरी ओर साइबर ठगों ने शादी के इन्विटेशन कार्ड के जरिए लोगों को ठगने का नया तरीका ढूंढ निकाला है। सायबर ठग आजकल इन मंगल अवसरों का अनुचित लाभ उठा रहे हैं apk फाइल भेजकर लोगों के मोबाइल हैक कर रहे हैं। अतः उपरोक्त साइबर क्राइम से बचने हेतु सावधानियों के संबंध में साइबर एडवाइजरी जारी की जा रही है आमजन से अपेक्षा है कि वे इसका पालन करेंगे ।—–आमंत्रण apk फाइल्स के माध्यम से होने वाले साइबर अपराध के तरीके—-साबयर ठग किसी अनजान या पहले से हेक फोन से वॉट्स एप या अन्य मेसेंजर पर आमंत्रण.apk, Invitation.apk, WeddingCard.apk या अन्य मिलते apk फाइल वॉट्सएप या अन्य मेसेंजर के माध्यम से भेजते है जैसे ही आप आमंत्रण पत्र समझकर इसे डाउनलोड करते हैं तो मोबाइल में एक एप इंस्टॉल हो जाता है जिसे सायबर ठग की पहुंच आपके मोबाइल तक हो जाती है और आपका मोबाइल हैक हो जाता है। अगर आपके वॉट्सएप में मीडिया ऑटो डाउनलोड सेटिंग ऑन है तो ऐसे फाइल्स आपने आप डाउनलोड हो जाते हैं और आपका मोबाइल हेक हो जाता है। इस प्रकार आपके निजी डाटा जैसे फोटो, वीडियो, कांटेक्ट्स और एप्स आदि तक सायबर ठगों को सीधी पहुंच हो जाती है, जिसका दुरूपयोग आपको ब्लेकमेल करने, आपके परिचितों से आपके नाम से कोई मजबूरी बताकर पैसा मांगने में या इसी प्रकार के मेसेज भेजकर परिचितों का मोबाइल हेक करने में किया जा सकता है।—-यह बरतें सावधानियाँ—-किसी भी नंबर के द्वारा भेजे गए apk फाइल पर क्लिक न करें, अपने मोबाइल पर कोई एप इंस्टॉल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर जैसे आधिकारिक एप स्टोर का ही उपयोग करें।,अपने वॉट्सएप एवं अन्य प्रोफाइल्स में टू-फेक्टर ऑथेटिकेशन,टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन रखें।,अपने वॉट्सएप पर मीडिया ऑटो डाउनलोड सेटिंग ऑफ या नो मीडिया रखें।,आमजन से अपेक्षा है कि apk फाइल्स के माध्यम से हो रहे साइबर अपराध को आप इस एडवाइजरी के माध्यम से समझेंगे एवं इससे बचने के बताए जा रहे उपायों का पालन करेंगे।,यदि आपके साथ भी कोई सायबर अपराध घटित होता है या आपको किसी तरह के सायबर अपराध की जानकारी मिलती है तो उसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थाने,साइबर सेल में या cyber crime portal या Cyber Crime Help Line Toll Free नम्बर 1930 पर करें। पुलिस द्वारा साइबर सुरक्षा हेतु आमजन के जनहित में जारी।