Video Player
टीकमगढ़ । 14 अप्रैल 2025 सोमवार के दिन संविधान रचेयिता बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती होने को लेकर सुबह से ही नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मालिक अपने अन्य नपा अमले के साथ डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थली नगर के अंबेडकर तिराहा पहुंचे जहां उन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा को शुद्ध और साफ जल से धोया और उसके पश्चात बाबा साहेब की प्रतिमा स्थल के पास बने उनके आधार स्तंभ और सीडियों को भी पूरी तरह से स्वयं साफ किया एवं धोया व प्रतिमा स्थल के आसपास भी स्वयं उन्होंने हाथ में झाड़ू लेकर साफ सफाई की। इसके पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक ने भगवान महावीर जयंती के शुभ अवसर पर जैन मंदिर में पहुंचकर स्वयं मंदिर सीडियों की साफ सफाई की थी एवं श्री रामनवमी के अवसर पर उन्होंने उस सड़क को जाकर धुलवाया था जहां से श्री राम नवमी की भव्य शोभायात्रा भक्तों द्वारा निकाली जाना थी वहीं उन्होंने बीते रोज हनुमान जयंती के अवसर पर भी बजरंग अखाड़ा हनुमान मंदिर में पहुंचकर मंदिर में साफ सफाई की और मंदिर की सीढ़ियों को धोया एवं साफ किया था। उल्लेखनीय है कि नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक के इस प्रकार के भाव सभी धर्म के प्रति देखकर लोग उनकी इस कार्य प्रणाली की सराहना कर रहे हैं। और उनके ऐसे भाव एवं उनकी सभी धर्म के प्रति ऐसी आस्था और भावना उनका सम्मान लोगों के बीच बड़ा रही है।00:00
00:00