नर्मदापुरम / पृथ्वी से 3 लाख 88 हजार 673 किमी की दूरी से अपनी 66 प्रतिशत चमक के साथ चमकते चंद्रमा और 82 करोड़ 76 लाख 50 हजार किमी दूर स्थित जुपिटर का दो विशाल टेलिस्कोप की मदद से अवलोकन कराने नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने आकाश दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया । आरबीआई कॉलोनी भोपाल में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय निवासी अधिकारियो एवं उनके परिवारों ने खगोलीय पिंडों का अवलोकन कर उनकी वैज्ञानिक जानकारी प्राप्त की ।
सारिका ने अलग’-अलग तारामंडल में स्थित ग्रहों की जानकारी देते हुये इनके अवलोकन के लिये उपयुक्त माह तथा समय को बताया । बीते साल तथा वर्तमान रामनवमी का उदाहरण देते हुये आने वाले साल में संभावित दिनांक का खगोलीय गणना सूत्र बताया । प्रतिदिन चंद्रोदय का संभावित समय निकालने के लिये भी खगोलीय जानकारी दी । राशि तारामंडल तथा उनमें स्थित नक्षत्रों का उपयोग किस प्रकार एक आकाशीय घड़ी के रूप में किया जाता है को समझाया ।
इस समय सूर्यास्त के कुछ पहले ही चंद्रदर्शन हो रहे हैं इसे देखते हुये यह कार्यक्रम शाम 6 बजे से आरंभ होकर रात्रि 9 बजे तक चला ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722