टीकमगढ़।कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा विवेक श्रोत्रिय ने शासकीय कार्य में लापरवाही करने तथा वित्तीय अनियमित्ता किये जाने के कारण जनपद पंचायत पलेरा की ग्राम पंचायत पाली रोजगार सहायक श्री रामपाल राजपूत की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की हैं। साथ ही ग्राम पंचायत पाली में ग्राम रोजगार सहायक का पद रिक्त घोषित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पलेरा द्वारा प्राप्त शिकायत की जांच करने पर पाया गया कि ग्राम पंचायत पाली रोजगार सहायक रामपाल राजपूत द्वारा जानबूझकर मृत व्यक्ति का नाम मस्टररोल में दर्ज कर वेजलिस्ट तैयार की गई एवं मृत व्यक्ति के खाते में राशि का भुगतान किया गया।
अतः म.प्र. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के नवीन दिशा-निर्देशों के अनुरूप कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा श्री विवेक श्रोत्रिय द्वारा ग्राम रोजगार सहायक की संविदा सेवा शर्तों के अनुसार श्री रामपाल राजपूत ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत पाली जनपद पंचायत पलेरा की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की गईं एवं ग्राम पंचायत पाली में ग्राम रोजगार सहायक का पद रिक्त घोषित किया गया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722