नर्मदापुरम / आज दिनांक 08/04/25 दिन मंगलवार को वार्ड नं 25 रसूलिया के सेक्टर 4 में आंगनबाड़ी केंद्र क्र. 25/6 ,25/10 में राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा (8 अप्रैल से 22 अप्रैल) अंतर्गत रैली निकालकर राष्ट्रीय पोषण पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। जिसमें मंगल दिवस के दौरान गोद भराई का कार्यक्रम किया गया तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा उपस्थित महिलाओं को जीवन के 1000 दिवस का महत्व को बताया गया तथा गर्भावस्था में पोषण स्वास्थ्य देखभाल एवं जन्म से 6 माह में केवल स्तनपान का महत्व, गर्भावस्था के दौरान स्वास्थ्य जांच , टीकाकरण बच्चों की स्वास्थ्य जांच , टेक होम राशन वितरण आदि विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हेमलता शाह, सेवंती वर्मा, सहायिका सुनंदा ठाकुर , जनप्रतिनिधि स्वाति गौर, भावना मालवीय , प्रतिज्ञा गौर, रितु गौर , भावना यदुवंशी एवं वार्ड की अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722