नर्मदापुरम / आज दिनांक 8/4/2025 को आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 28/3 में पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। शासन के आदेश अनुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित डेहरिया एवं परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रीति यादव के मार्गदर्शन में दिनांक 8.4.25.से 22.4.25. तक पोषण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। थीम अनुसार जीवन के प्रथम 1000 दिवस केंद्रित गतिविधियां आयोजित की गई, मंगल दिवस अंतर्गत गोद भराई कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें गर्भवती माता श्रीमती अंजलि शंकर पति दीप सिह शंकर की गोद भराई की गई। उक्त कार्यक्रम में सेक्टर 5 की पर्यवेक्षक श्रीमती लता नागराज, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती डॉली यादव, श्रीमती सरिता दुबे एवं सहायिका वंदना बाथम उपस्थित रही।