नर्मदापुरम / स्पीक मैके द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में पंडित रामलाल शर्मा इंग्लिश मीडियम स्कूल बुधवाड़ा में दिल्ली से पधारी सुश्री अश्मिता आइच द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। सुश्री अश्मिता आइच द्वारा तीन ताल पर नृत्य के गुण सिखाए गए। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य सुनील शर्मा , कपिल शर्मा , संजय शर्मा , अनिल शर्मा , श्रीमती सीमा मीना , योगेंद्र दिवोलिया एवं समस्त विद्यालय के स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें।