नर्मदापुरम / जिले में हर एक जनहित की लाभकारी योजनाओं को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ओर जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत के मार्गदर्शन में जमीनी स्तर तक लाभ पहुँचाया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 08 /04/ 2025 को जनपद पंचायत केसला के VC रूम में 70+ आयुष्मान कार्ड/जल गंगा संवर्धन योजना पेंशन सत्यापन एवं अन्य विषय पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। सीईओ सतीश चंद्र अग्रवाल द्वारा बैठक के दौरान उपस्थित सभी सचिव और जी आर एस से कार्यों को समय से पूरा करने के लिए बताया साथ ही जिला पंचायत परियोजना अधिकारी योगेन्द्र राय द्वारा पैसा एक्ट में हो रहे कार्यों की समीक्षा की एवं सचिवों जी आर एस एवं सोसल मोवेलाइजर से बैंक के खातों की एवं की जानकारी ली और नए खातों को जल खुलवाने के दिये सख्त आदेश एवं सभी को योजनाओं में कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर कारवाई की दी समझाइश। बैठक में जिला पर्यटन प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर , पैसा एक्ट से जिला समन्वयक अरविंद धुर्वे शामिल हुए एवं बैठक के दौरान ने सभी से जल गंगा संवर्धन योजना के कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पादित करने हेतु सहायक परियोजना अधिकारी द्वारा सभी को शपथ दिलाई गई।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722