नर्मदापुरम / नवांकुर वीणा पाणि संगीत एवं सामाजिक संस्था नर्मदापुरम ने दिनांक 8 अप्रैल 2025 ग्राम रोझड़ा में जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम के अंतर्गत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रोझड़ा के अध्यक्ष टीकाराम गौर और सरपंच हरिओम गौर उपस्थित रहे। जिसमें जल बचाने के लिए शपथ ली गई एवं उसका समुचित उपयोग के लिए शपथ ली गई और ग्राम के लोगों के साथ निर्णय लिया गया कि गांव में कोई भी व्यर्थ पानी नहीं बहाएगा और गांव का पानी गांव में खेत का पानी खेत में और पानी की हर एक बूंद संरक्षित करेंगे जिसमें गांव के लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर अभय गौर, कृष्ण मुरारी गौर, रघुवीर गौर, संदीप गौर और समाजसेवी अखलेश निगम एवं परामर्शदाता राजेंद्र कुशवाहा और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722